Varanasi : नरोत्तमपुर के सगे भाईयों ने की थी उड़ीसा के ट्रक के खलासी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
Varanasi News : पिछले दिनों नरोत्तमपुर के खेत में ट्रक के खलासी कैलाशचंद्र मुदुली की हत्या व लूट के मामले में लंका पुलिस ने बुधवार को दो सगे भाईयों मोनू कुमार व दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट के दो टुकड़े और खून लगा कपड़ा बरामद किया है। हत्या व लूट के आरोपित दोनों भाई नरोत्तमपुर के ही निवासी है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बुधवार की दोपहर लंका थाने में घटना का खुलासा करते हुए आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया।
बता दें कि 15 अगस्त को नरोत्तमपुर के खेत में ट्रक के खलासी कैलाश चंद्र मुदुली की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। कैलाश उड़ीसा के पुरी जिले के कोणार्क थाना क्षेत्र के बनाखड़ी का निवासी था। इस मामले में पुलिस हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के आरोपित दो सगे भाई मोनू व दीपक बजबजा प्लांट के निर्माणाधीन स्थान पर मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की उम्र 22 और 19 है। पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या की धारा 302, 594/201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। खुलासे के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस की पूछताछ में मोनू ने बताया कि उड़ीसा का कैलाशचंद्र मुदुली ट्रक लेकर बाईपास आया था। 15 अगस्त को कैलाश सब्जी लेने के लिए निकला था। तभी उसकी उससे मुलाकात हुई। इसके बाद मोनू कैलाश को लेकर रमना स्थित देसी शराब ठेके पर गया। मोनू ने शराब खरीदकर खुद पिया और कैलाश को भी जमकर पिलाया। इस दौरान मोनू ने कैलाश के पास मौजूद रूपये और मोबाइल देखा तो उसे लूटने के चक्कर में पड़ गया। मोनू ने नशे में धुत कैलाश के पीछे से सिर पर ईंट से मारा तो वह गिरकर बेहोश हो गया। फिर मोनू ने उसके सिर और चेहरे पर ईंट से तबतक मारा कि जबतक उसकी मौत नही हो गई। हत्या के बाद वह कैलाश के रूपये व मोबाइल लूटकर घर भाग गया। उसके कपड़ों पर खून की छींटे पड़े थे। मोनू ने बड़े भाई दीपक को हत्या की जानकारी दी। दोनों ने खून से सना कपड़ा छिपा दिया था। दीपक लूट की मोबाइल ले लिया और उसके सिमकार्ड को अपने मोबाइल में लगाकर इस्तेमाल कर रहा था। यही सिमकार्ड और मोबाइल का लोकेशन हत्यारोंपितों के गले का फांस बन गई।