#Varanasi : लोहता में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव, 15 लोगों के लिए गए थे नमूने

वाराणसी। लोहता में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों की रिपार्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सास ली है। प्रभारी चिकित्साधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि परिवार के 15 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। खुशी बात यह है कि सभी के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहता से सटे करीब आधा दर्जन गावों में संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई।

हालांकि लोहता में अब तक दूसरा कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सभी को कोरोना के लक्षण तथा बचाव से सम्बंधित जानकारी दी गई है। महमूदपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से सटे दर्जनों घरों के 112 लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई जिसमें सभी का टम्प्रेचर सामान्य था।