Varanasi : फर्जी जमानत पर फरार चल रहे राजेश के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
Varanasi : लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर निवासी बदमाश राजेश यादव के घर पर गुरुवार को पुलिस के द्वारा डुगडुगी बजवा कर धारा 82 के तहत मुनादी बजवाया।
बीएचयू चौकी इंचार्ज अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि राजेश लूट के मामले में जेल में बंद था। राजेश फर्जी जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया।
कोर्ट के आदेश पर उसके घर पर मुनादी बजवा कर नोटिस चस्पा की गई है। राजेश यादव शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट सहित कई मुकदमें दर्ज हैं।