Crime Varanasi 

Ram Navami के दिन बच्चों के सिर से उठा बाप का साया, सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत

वाराणसी। बड़ौरा बाजार में सब्जी खरीदने निकले साइकिल सवार की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई। पहुंची जंसा पुलिस ने लाश कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि के मुताबिक गुरुवार की सुबह देईपुर गांव निवासी मुरारी प्रजापति (38) घर से सब्जी लेने के लिए निकले। वह बड़ौरा पहुंचे। बनारस से भदोही की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। मौके पर ही उनकी मौत गई।

लोगों ने पिकअप रोकने के लिए गाड़ी पर पत्थर भी चलाये। वाहन चालक वाहन गाड़ी लेकर भाग निकला। मौके पर मौजूद शिवशक्ति अनाथ आश्रम के महंत रंगनाथ दुबे ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मुरारी के भाई ने दुर्घटना के बाद मुकदमा कायम कराया है। पुलिस ने बताया, मिले वाहन नंबर के आधार पर चालक के साथ पिकअप की तलाश की जा रही है। वहीं, पति की मौत से पत्नी प्रेमा का रो-रोकर बुरा हाल है। मुरारी को दो बेटे और एक बेटी हैं। वह मिट्टी का बर्तन बनाते थें।

You cannot copy content of this page