Crime Varanasi 

Varanasi : युवक ने फांसी लगाकर दी जान, इस बात को लेकर सुलह के लिए हुई थी पंचायत

Varanasi : लखमीपुर गांव में रविवार की देर रात मुलायम पटेल (25) ने फांसी लगाकर जान दे दी। राजेंद्र प्रसाद पटेल के तीन बेटों में वह दूसरे नंबर पर था। घर के लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे हॉस्पिटल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि की। घरवालों के बताने पर पहुंची लोहता पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर के लोगों का कहना था कि डेढ़ महीना पहले वाह छेड़खानी के मामले में पकड़ा गया था। सोमवार की शाम किसी मसले को लेकर दोनों पक्षों में सुलह के लिए पंचायत हुई थी। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page