Varanasi : जख्मी ट्रक चालक के लिए फरिश्ता बनकर आई पुलिस, मिर्जामुराद इंस्पेक्टर की वजह से बची ड्राइवर की जान
Varanasi : पुलिस कभी-कभी देवदूत बनकर सामने आती है। कुछ ऐसा ही हुआ मंगलवार को नेशनल हाईवे पर। फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर मिर्जामुराद सुनील दत्त दुबे की सक्रियता से चालक की जान बच गई। चालक रोड एक्सीडेंट में जख्मी हुआ था। उसे अस्पताल भेजा गया है।
दरअसल, नेशनल हाईवे के डगहरिया गांव के सामने मिट्टी लदे डंपर और वोल्वो बस की आमने-सामने हुई टक्कर में चालाक गाड़ी में फंस गया। पहुंची पुलिस ने फंसे ड्राइवर को गैस कटर और क्रेन की मदद से बाहर निकाला। मिर्जामुराद प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे ने चोटिल चालक को अस्पताल भेजा।



