वाराणसी पुलिस ने खोज निकाला : मालवीय कैंसर अस्पताल BHU से गायब हुआ था आठ साल का बालक, इस तरह हुई बरामदगी
Varanasi : चितईपुर थाना क्षेत्र में स्थित पंडित महामना मदन मोहन अस्पताल से दो दिन पहले गायब हुए आठ साल के बच्चे को वाराणसी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।
चितईपुर पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज चेर करने के बाद उसे बरामद करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया है।
ACP भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि ने बताया कि 24 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे अंगद निवासी जोरुखाड़, घिवही, विण्ढमगंज, सोनभद्र पंडित महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल वाराणसी से गुम हो गया था।
चितईपुर थाने में क्राइम केस नंबर 149/22 के अंतर्गत 363 धारा के तहत मुकदमा कायम किया गया था। पुलिस टीम बनाकर बच्चे की तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान अंगद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास वह नजर आया, जहां से 25 नवम्बर को दोपहर में 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया।
नाबालिग बालक अंगद को बाल कल्याण समिति चांदमारी, शिवपुर के समक्ष पेश किया गया। उसके बड़े पिता (गुड्डू) को अध्यक्ष-सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा सुपुर्द किया गया।