Varanasi Police Ki Holi : डीजे के धुन पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी, एक दूसरे के गले मिल दी शुभकामनाएं, तस्वीरों में देखें
Varanasi : काशी वासियों की होली खत्म होने के बाद अब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस आयुक्त आवास से लेकर थानों और पुलिस लाइन तक होली खेली गई। इस होली मिलन समारोह में बड़े अधिकारियों से लेकर कर्मचारी एक दूसरे को रंग गुलाल अबीर लगाते हुए दिखाई दिए।

वाराणसी के पुलिस आयुक्त के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अफसर और कर्मचारी एक दूसरे को रंग लगाते हुए दिखाई दिए। वहीं होलिका गीतों पर झूमते हुए भी नजर आए।

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के साथ ही आईजी रेंज के सत्यनारायण और एडीजी जोन राम कुमार ने पुलिस कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी।

वाराणसी के विभिन्न ने थानों में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वाराणसी कमिश्नरेट के चौक थाना में पुलिसकर्मी झूमते नजर आए। एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।

शहर के थानों में पोस्टेड जवानों ने सुबह से ही बैरकों में डीजे की धुन पर होली की मस्ती शुरू कर दी थी। ग्रामीण अंचल के थाना परिसर में पुलिस के जवानों ने कपड़ा फाड़ होली खेली। वहीँ पुलिस कमिश्नर के आवास पहुंचे एडीसीपी संतोष कुमार सिंह, डीसीपी काशी, डीएसपी वरुणा, डीसीपी गोमती ने उन्हें की बधाई दी। वहीं डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने कपड़ा फाड़ होली खेली।







