Varanasi : सावन और बकरीद पर्व को लेकर पुलिस अफसरों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया पैदल गश्त
Varanasi News : बकरीद पर्व और सावन माह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। मंगलवार की शाम को कैण्ट एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी व कैंट प्रभारी निरीक्षक ने फोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया। एसीपी ने नदेसर मिंट हाउस, राजाबाजार, खरबूजा शहीद घौसाबाद सहित आसपास के इलाकों में गश्त कर आमजनों में सुरक्षा का भाव जगाया।

उधर, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने भी फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। एसीपी ने संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त किया। दशाश्वमेध, चौक, दालमंडी, गोदौलिया, मदनपुरा, पांडेय हवेली इलाके में गश्त कर अफसरों ने संदेश दिया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाया जाएगा। इलाके में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचित करें। शाम को शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों के थाना प्रभारी भी गश्त करते दिखे।