Breaking Crime Exclusive Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

फरार शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम के घर प्रयागराज पहुंची वाराणसी पुलिस : आवास सहित सार्वजनिक जगहों पर चस्पा की 82 की नोटिस, कराई गई मुनादी

Varanasi : शाइन सिटी वर्ल्ड के नाम पर करोड़ों की ठगी कर फरार कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई के बाद अब वाराणसी पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में विवेचक जैतपुरा इंस्पेक्टर मथुरा राय की टीम ने प्रयागराज स्थित राशिद नसीम के मकान पर धारा 82 की नोटिस चस्पा कर मुनादी करवाई है। यदि रशीद नसीम तय समय सीमा के अंदर कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उनकी संपत्ति कुर्क की जायेगी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने उसकी कुल 18 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के कार्रवाई शुरू की है।

इस सम्बन्ध में विवेचक इंस्पेक्टर मथुरा राय ने बताया कि थाने के सेकेण्ड ऑफिसर सब इंस्पेक्टर अमित त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ शाइन सिटी वर्ल्ड के सीएमडी राशिद नसीम के निवास स्थान बी1706/14, करैली कालोनी, जीटीबी नगर, प्रयागराज पहुंचकर नोटिस चस्पा की है और मुनादी भी करवाई है कि यह व्यक्ति यदि किसी को दिखे तो वह तत्काल नजदीकी थाने में अवगत कराये।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और कचहरी परिसर में भी नोटिस चस्पा कर मुनादी करवाई है ताकि यदि राशिद नसीम कोर्ट परिसर में दिखाई देता है या कहीं जाने की फिराक में बस अड्डे या रेलवे स्टेशन पर दिखाई दे तो उसे गिरफ्तार किया जा सके। याद होगा, राशिद नसीम इस समय दुबई में है और यूएई सरकार से उसके प्रत्यार्पण को लेकर कार्रवाई चल रही है।

You cannot copy content of this page