#IndiaFightsCorona : पुलिसवालों और सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसा कर की गई हौसला अफजाई

#Varanasi : कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए ड्यूटी कर रहा है पुलिसवालों और सफाई कर्मचारियों पर शुक्रवार को लोगों ने फूल बरसाए। चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में ग्राम प्रधान और लोगों के द्वारा पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव, रमेश चौबे, शिव कुमार चौबे, श्रीनिवास चौबे, सुनील मिश्रा, सुरेंद्र, अमित, विमलेश आदि ने बताया कि कोरोना का खतरा न पड़ने पाए इसके लिए पुलिसवाले और सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

एएसआई कमल भूषण, कांस्टेबल के. एन सिंह, रामप्रताप के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी ज्योति बिंदु, सुमन, प्रेमा, अजय कुमार, राजेंद्र, सूबेदार, अजीत आदि पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया।