Varanasi : Corona virus को मात देकर घर पहुंची पोस्ट डॉक्टोरल छात्रा
एक साल के बेटा और 66 साल के पिता को भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद किया गया डिस्चार्ज
आइसोलेशन वार्ड में इलाज कराने वालों की संख्या रह गई 24
Varanasi : 18 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद कोरोना को मात देकर आईएमएस बीएचयू की पोस्ट डॉक्टोरल छात्रा अपने घर पहुंच गईं। उसके साथ एक साल का बेटा और 66 साल के पिता को भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही अब जिले में संक्रमित 96 में 68 लोगों के डिस्चार्ज होने, चार मौत के बाद आइसोलेशन वार्ड में इलाज कराने वालों की संख्या केवल 24 रह गई है।
बीएचयू अस्पताल से परिवार सहित पोस्टडॉक्टोरल छात्रा के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया। स्वस्थ जीवन की कामना की। पोस्टडॉक्टोरल छात्रा के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से 1 मई को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था जबकि उनके एक साल के बेटे और पिता की रिपोर्ट 3 मई को पॉजिटिव आई थी।
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि सभी की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा गया। छात्रा और परिजनों के सेहत की देखभाल के लिए चिकित्सकों की टीम को जिम्मेदारी दी गई है।