Delhi Politics Varanasi 

Varanasi : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर Prime Minister ने जाना बनारस का हाल

अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुखातिब हुए पीएम मोदी

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तय कार्यक्रम के तहत अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों और जनता का हाल जाना। प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, राज्य सभा सदस्य अशोक धवन, रोहनिया विधायक सुरेंद्र, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों से बात की। सेवापुरी को मॉडल ब्लॉक बनाने पर चर्चा से इस बैठक की शुरआत हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना काल में किस तरीके से बनारस की जनता को मेडिकल की सुविधाएं मिले और बढ़ते कोरोना के पेशेंट को देखते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था, उपचार की व्यवस्थाओं को कैसे सुचारू रूप से चलाएं, इस पर भी प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से राय मशवरा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट जानी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में डवलेपमेंट पर ज्यादा जोर दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पीएम हमेशा काशी के विकास कार्यों का जायजा लेते रहते हैं। आज उन्होंने शहर में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा की है। मार्गदर्शन किया है।

बताया, सेवापुरी के मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित करने पर भी पीएम ने चर्चा की और ढाई घंटे चली इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ कई विकास कार्यों पर चर्चा हुयी।

You cannot copy content of this page