#Varanasi : थ्रेसर में फंसी साड़ी, महिला जख्मी, आनन-फानन में पहुंचाया गया हॉस्पिटल

वाराणसी। थ्रेसिंग करते वक्त राजकुमारी सरोज (35) जख्मी हो गईं। घटना पूरे ग्राम सभा की है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत चिंताजनक बनी हुई है। हमारे मिर्जामुराद प्रतिनिधि ने बताया कि राजकुमारी सरोज पत्नी बनारसी सरोज शुक्रवार की देर शाम गेंहू की थ्रेसिंग कर रही थीं। उनकी साड़ी थ्रेसर में फंस गई। इससे पहले कि वह खुद को छुड़ा पातीं मशीन की जद में आ गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पता चलने पर उनके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे।