#Varanasi : चौकी इंचार्ज सहित 15 पुलिसवालों को किया गया क्वारंटीन, सभी को थी ये दिक्कत

#Varanasi : सर्दी और बुखार की परेशानी पर बुधवार को सिगरा थाने के नगर निगम चौकी इंचार्ज सहित 15 पुलिसवालों को क्वारंटीन किया गया। नगर निगम चौकी इंचार्ज को बुखार की शिकायत थी। अन्य सर्दी और जुकाम की समस्या से परेशान थें। दूसरी तरफ, भेलूपुर थाने के हेड कांस्टेबाल 14 दिन की छुट्टी से आए तो बुखार की शिकायत पर उन्हें भी क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया।

घर से वापस लौटे

हेड कांस्टेबल दो दिन पहले छुट्टी से घर से वापस लौटे। उनको सर्दी का असर दिखने पर बुधवार को क्वारंटीन किया गया। इंस्पेक्टर भेलूपुर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एहतियात के लिए हेड कांस्टेबल को क्वारंटीन किया गया है।

घर जाने की जिद पर फटकार

क्वारंटीन किए हेड कांस्टेबल आदमपुर थाना क्षेत्र में रहते हैं। गणेश मंडपम से वह निकलकर घर खाना खाने के लिए जाने की जिद करने लगे। इस बात की जानकारी वहां तैनात कर्मचारियों ने अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने पुलिसकर्मी को वहीं रहने का निर्देश दिया। वहीं, नगर निगम पुलिस चौकी और थाने के 13 सिपाहियों को भी क्वारंटीन किया गया है। चेतगंज सीओ अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है।