Varanasi : पत्नी से खफा राजगीर ने फांसी लगाकर दी जान, देहात के इस थाना क्षेत्र का मामला
Varanasi : महाशिवपुर (मढ़नी) के रहने वाले राजगीर राकेश चौहान पुत्र स्व. रामजनम चौहान (26) ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रधानपति राजेंद्र यादव ने घटना की जानकारी पुलिस चौकी को दी। पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घरवालों का कहना है कि राकेश 13 जून को अपने ससुराल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने भदोही गया था। शादी बीत जाने पर पत्नी पिंकी से घर चलने के लिए कहा। वह नहीं आयी। राकेश घर वापस आ गया।
बुधवार को सुबह तकरीबन सात बजे जब उसको जगाने के लिए घर के लोग गए तो दरवाजा बंद था। घरवालों ने दरवाजा खोला। उसकी लाश लोहे की पाइप से लटक रही थी। जानकारी पुलिस को दी गई। वह छह भाइयों में सबसे छोटा था। चौबेपुर थाने की चिरईगांव पुलिस चौकी से पहुंचे पुलिसवालों ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।