#Varanasi : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बनवा सकते हैं राशन कार्ड, DM ने कहा WhatsApp के जरिए उपलब्ध कराएं Detail

वाराणसी। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू होने बाद दैनिक कामगारों के आगे बड़ी परेशानी उभर कर सामने आई है। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों की लगातार मदद की जा रही है। राशन कार्ड धारकों को सरकारी गल्ले की दुकान से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। परेशान वह लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इस समस्या से ज्यादातर लोग दो-चार हो रहे हैं। पता चलने पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि गरीब, दिहाड़ी मजदूर, पल्लेदार, ठेलेवाले आदि ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं है वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड बनवा सकते हैं। नगर निगम कार्यालय में फीडिंग का कार्य शुरू हो गया है।

कहा, लोग अपना आधार कार्ड और बैंक डिटेल नगर निगम कार्यालय में उपलब्ध करवा दें तो उनके ऑनलाइन फीडिंग का काम हो जाएगा। अब तक करीब सात से आठ हजार लोगों के फीडिंग का काम पूरा हो चुका है। उनके राशन कार्ड बनवाए जाएंगे साथ ही प्रतिमाह उनके खाते में एक हजार रुपये तीन माह तक भेजे जाएंगे। पहली किस्त एक-दो दिन में जारी हेनी वाली है। जैसे-जैसे से नाम आते जाएंगे वैसे-वैसे किस्त जारी होती रहेगी। तीन महीने तक इनको सहायता दी जाएगी।

व्हाट्सएप्प के जरिए उपलब्ध कराएं जानकारी

डीएम ने कहा, जो भी निराश्रित लोग हैं वह खुद से या जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपनी डिटेल उपलब्ध करवा सकते हैं। जिनका बैंक खाता नहीं है वह जनधन खाता खुलवा लें। जिनके पास खाते और आधार कार्ड हैं उन्हें जल्द से जल्द यह सुविधा मिलने लगेगी। जल्द ही इनको राशन मिलने के साथ ही बैंक खाते में पैसे भी आएंगे। लोग व्हाट्सएप के माध्यम से भी बैंक के पासबुक और आधार कार्ड की फोटो खींचकर अपना नाम, पता, एड्रेस मोबाइल नंबर लिखकर जोनल अधिकारियों को या नगर निगम के किसी भी कर्मचारी के माध्यम से भेज सकते हैं। उन्होंने अपील किया है कि जानकारी उपलब्ध कराने के लिए घर से बाहर न निकल कर व्हाट्सएप के जरिए डिटेल उपलब्ध कराएं।