Crime Varanasi 

Varanasi : Reel life के कलाकारों के बीच हुआ Real झगड़ा खत्म, इस तरह से थमा विवाद

Varanasi : सारनाथ थाने पर रील लाइफ से जुड़े दो कलाकारों के बीच हुई रियल फाइटिंग का मामला शनिवार को पहुंचा था। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गायक व अभिनेता रितेश पाण्डेय पर गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया था। उनका आरोप था कि तिलमापुर (सारनाथ) में एक स्टूडियो में वह शूटिंग के लिए आई थीं। शनिवार को शूटिंग के वक्त स्टूडियो में आकर रितेश ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट का प्रयास किया। जिसके बाद पूछताछ के लिए रितेश पाण्डेय को थाने पर बुलाया गया था।

दोनों पक्षों को रविवार को आशापुर चौकी पर बुलाया गया। जहां पर रितेश ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अक्षरा से माफी मांग ली और मामला शांत हो गया। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गायक रितेश पांडेय ने कुछ लोगों के साथ थाने पर पहुंच कर तीन घंटे तक अक्षरा सिंह का इंतजार किया। करीब चार बजे वह आशापुर चौकी पर पहुंची। पुलिस चौकी पर पहुंच कर गायक रितेश पाण्डेय ने अपनी गलती की माफी मांगी। इसके बाद मामला जाकर मामला शांत हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभिनेत्री अक्षरा सिंह का तिलमापुर में स्थित एक स्टूडियो है जहां शूटिंग के लिए आई थीं। इसी बीच स्टूडियो में गायक रितेश ने उनके ऊपर अपशब्दों का प्रयोग किया जिस मामले को लेकर अक्षरा सिंह ने तहरीर दी थी। माफी मांगने के बाद दोनों में सुलह हो गया।

You cannot copy content of this page