Varanasi : बकायेदारों से बिजली विभाग की वसूली मुहिम, 19 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन, कटियामारी करने वालों की तलाश
Varanasi : आराजी लाइन विकासखंड के जंसा बाजार में बुधवार को विद्युत उपखंड अधिकारी बीके पांडेय के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 19 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन, 25 का ओटीएस के साथ 235000 की राजस्व वसूली की गयी।
अभियान में मुख्य रूप से दीपक प्रजापति, जैगम अब्बास, देवेंद्र यादव, गुलाब यादव, संजय यादव आदि बिजलीकर्मी मौजूद थे। चेकिंग अभियान से कटियामारी कर बिजली इस्तेमाल करने वालों में अफरा-तफरी मच गई थी।