#Varanasi : रेवड़ीतालाब से 99 व मदनपुरा से दो संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए, छह व्यक्तियों को जांच के लिए किया गया संदर्भित

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सक डा. पीयूष राय एवं डा. यतीशभुवन पाठक के नेतृत्व में चिकित्कीय टीम ने रेवड़ी तालाब से 99 एवं मदनपुरा से 02 संदिग्ध व्यक्तियों का कोरोना की जांच हेतु सैम्पल कलेक्सन किया। सभी नमूने जांच के लिये माइक्रोबायलॉजी विभाग, बीएचयू में भेजे गये। वही मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल के माध्यम से वाराणसी शहरी क्षेत्र के 38 चिकित्सीय टीमों द्वारा विभिन्न वार्डो में शुक्रवार को 9050 मरीज देखे गये। जिसमें 254 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। 06 संदिग्ध व्यक्तियों को जांच हेतु संदर्भित किया गया।

लॉकडाउन की स्थिति में मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में मोबाईल फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों को चिकित्सकीय सेवाएं उनके क्षेत्र में ही प्रदान की जा रही है। इन मोबाईल वार्ड फ्लू कलीनिकों के बारे में जनसमुदाय तक आवश्यक जानकारी पहुॅचाने के लिये प्रचार वाहन भी लगाये गये है। जिसमें साउण्ड सिस्टम के द्वारा लोगों को मोबाईल क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है जिसमें 16 चिकित्सकीय टीमों द्वारा 1720 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों से आज 228 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये।