Varanasi : दवा कारोबारी संजय बनाए गए chemist and druggist welfare association बनारस इकाई के महामंत्री
Varanasi : दवा कारोबारियों के संगठन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन में गमन और संस्था विरोधी गतिविधियों को लेकर मचे घमासान के बीच संस्था की राष्ट्रीय कमेटी ने उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को गबन का आरोपी मानते हुए निलंबित कर दिया है। एक प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी गई है कि निलंबन के बाद संस्था ने स्थानीय स्तर पर दवा व्यवसायियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए व्यपारी नेता संजय सिंह को महामंत्री की कमान सौंपी है।
प्रेस रिलीज में उल्लेख है, राष्ट्रीय इकाई के इस फैसले के बाद सप्तसागर मंडी में दवा व्यवसायियों ने संगठन के नये स्थानीय महामंत्री संजय सिंह का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उन्हें बधाई दी। संजय ने कहा है कि राष्ट्रीय इकाई ने गबन के आरोप में प्रदेश इकाई को भंग कर दिया है। व्यापारियों की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण के लिए मुझे नियुक्त किया गया है। जानकारी दी गई है कि दवा कारोबारी संजय गुप्ता के अलावा दवा का व्यवसाय करने वाले अन्य दुकानदारों ने भी उन्हें बधाई दी है।