Health Varanasi 

Varanasi : UP के कुछ जिलें टिड्डी दल के चपेट में, जिला प्रशासन अलर्ट, DM ने जारी किया दिशा निर्देश

Varanasi: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के समस्त कृषक भाइयों को अवगत कराया है कि राजस्थान एवं पंजाब के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी प्रकोप के दृष्टिगत यूपी में टिड्डी के प्रकोप की सम्भावना बढ़ गयी है। वर्तमान मे टिड्डी दल उ.प्र. के झासी, ललितपुर एवं हमीरपुर जिले को अपनी चपेट में ले चुका है। अन्य जनपदों में भी बढ़ने की तेजी से सम्भावना है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है की जिले में निरन्तर टिड्डी दल के आक्रमण की निगरानी की जाय। ताकि किसी भी स्तर के प्रकोप की दशा में ससमय टिड्डी दल पर नियंत्रण पाया जा सके।

उन्होंने किसान भाइयों को अवगत कराते हुए बताया है कि वे टिड्डी दल के आक्रमण के समय कतिपय उपाय कर नियंत्रण पा सकते है। टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल कृषि विभाग के प्राविधिक सहायको एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन तक तत्काल पहुचाये। टिड्डी के प्रकोप की दशा में एक साथ इकट्ठा होकर टिन के डब्बो-थालियो आदि को बजाते हुए शोर मचाये, शोर से टिड्डी दल आस-पास के खेतो में आक्रमण नही कर पायेगे। बलुई मिट्टी टिड्डी के प्रजनन एवं अड्डे देने हेतु सर्वाधिक अनुकूल होता है। इसलिए टिड्डी दल के आक्रमण से सम्भावित ऐसी मिट्टी वाले क्षेत्रों मे जुताई करवा दे एवं जल का भराव करा दे। ऐसी दशा में टिड्डी के विकास कि सम्भावना कम हो जाती है।

टिड्डी दल के न्यून/मध्यम प्रकोप की दशा में एक साथ मिलकर निम्न कृषि रक्षा रसायन क्लोरोपायरिफास 20 प्रति ई०सी० अथवा लैम्डासाइहैलोथ्रिन 05 प्रति ई०सी० का तीब्र छिड़काव करे। टिड्डी दल के आकमण की दशा में लोकस्ट कन्ट्रोल आग्रेनाइजेशन फरिदाबाद को www//ppqs.gov.in पर एवं क्षेत्रिय केन्द्रिय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र लखनऊ के फोन न0 0522-2732063 एवं ई मेल ipmup12@nic.in पर सूचित करें। ताकि प्रशिक्षित व्यक्तियों एवं समुचित यत्रों के माध्यम से प्रभावशालि नियंत्रण कराया जा सकें।

You cannot copy content of this page