Varanasi : तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, चालक की मौत
Varanasi News : चोलापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि भैठौली गांव निवासी सलीम (27) पुत्र सद्दाम किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर तेवर गांव की तरफ जा रहा था। तेज रफ़्तार बाइक जैसे ही पलहीपट्टी के करीब पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सद्दाम के सिर में गंभीर चोट आई।
वहीं राहगीरों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल सद्दाम को सीएचसी चोलापुर भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने सद्दाम को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर मृतक युवक के परिजन भी सीएचसी चोलापुर पहुंच गए।