Varanasi Sports News : क्वार्टर फाइनल में मऊ, बलिया बनी विजेता
Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवां (रूपापुर) गांव स्थित जनता इंटरमीडिएट कालेज के मैदान पर गुरुवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच गाजीपुर और मऊ बीच मैच हुआ। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए गाजीपुर ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए।
श्रीशम के 26 रन के जबाब में मऊ ने 1 विकेट खोकर खोकर 110 रन बना कर मैच 9 विकेट से जीत लिया। आदित्य ने 49 रन और निशांत ने 45 रन बनाए। बलिया और कानपुर क्रिकेट एकेडमी के बीच भी मैच हुआ। टॉस जीतकर बलिया ने 18 ओवर में 10 विकेट पर 169 रन बनाए।
संदीप ने 39 रन और अमीर ने 28 रन के जवाब में कानपुर क्रिकेट एकेडमी सभी विकेट खोकर 15 ओवर में 136 रन ही बना सकी। बलिया ने मैच जीत लिया। कानपुर की तरफ से सुरेंद्र पटेल ने 40 और भानु ने 33 रन बनाए। मैच के अंपायर विधान सिंह और माकिर अली थे।