Varanasi 

Varanasi: पांडेपुर चौकी इंचार्ज जगदीश प्रसाद शुक्ला को SSP ने किया सस्पेंड

दरोगा की लापरवाही से धूमिल हो रही थी पुलिस की छवि

Varanasi : एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पांडेपुर चौकी इंचार्ज जगदीश प्रसाद शुक्ला को शनिवार को सस्पेंड कर दिया। शुक्ला पर काम में लापरवाही का आरोप था। कप्तान को शिकायत मिली थी कि वह क्षेत्र में गलत काम करने वालों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। इलाके में अपराध बढ़ने के साथ अवैध तरीके से शराब बिक्री, जुए का फड़ सजना, गैस रिफिलिंग आदि बदस्तूर जारी है।

शुक्ला की लापरवाही की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। जांच में सब इंस्पेक्टर शुक्ला दोषी पाए। पदीय कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में कप्तान ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया।

आखरी पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित 11 पुलिसकर्मी नपे

याद होगा, शुक्रवार की रात रोहनिया थाने की अखरी पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित 11 पुलिसकर्मियों को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया था। वसूली में संलिप्त पूरी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया था। शिकायत मिली थी कि बाईपास से लेकर हाइवे पर चौकी की पुलिस खुली वसूली में संलिप्त हैं। इसमें चौकी प्रभारी नीरज कुमार सहित हेड कांस्टेबल से लेकर सभी सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध है। एसएसपी ने शिकायत के आधार पर जांच कराया। जांच रिपोर्ट आने पर कप्तान ने चौकी प्रभारी नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार राय, सिपाही योगेंद्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह, दुर्गेश गौड़, जय प्रकाश, राहुल कुमार गौड़, संजय कुमार, प्रिंस श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया।

चिरईगांव, दालमंडी और काशीपुरा चौकी इंचार्ज भी भेजे गए लाइन

कानून व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए कप्तान ने इसके साथ ही पांच इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था। तीन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया गया था। कुल 23 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया था। चौकी प्रभारी चिरईगांव आनंद कुमार, चौकी प्रभारी दालमंडी नागेंद्र उपाध्याय और चौकी प्रभारी काशीपुरा चंद्रकेश शर्मा भी लाइन हाजिर कर दिए गए थे।

You cannot copy content of this page