Varanasi : कोतवाली, जैतपुरा, कपसेठी व सिंधोरा के थाना प्रभारी बदले
Varanasi News : कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी चतुर्वेदी को जैतपुरा थाना प्रभारी, जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय को मानीटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मानीटरिंग सेल प्रभारी रहे नरेंद्र कुमार मिश्रा को स्थानांतरण पर कार्यमुक्त कर दिया गया है।
कपसेठी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव अब डायल 112 के प्रभारी होंगे। डायल 112 के प्रभारी रहे रामायण यादव केवीएम व जीवीएम सुरक्षा के प्रभारी होंगे। डीसीआरबी प्रभारी प्रवीण कुमार को कपसेठी थाना प्रभारी बनाया गया है। भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता प्रभारी डीसीआरबी होंगे। पुलिस लाइन में तैनात वीरेंद्र सिंह को भेलूपुर थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है।
इसी तरह गोपाल कन्हैया को सारनाथ थाने का क्राइम इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया। अनूप कुमार वर्मा कैंट थाने के क्राइम इंस्पेक्टर और सिंधोरा थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा कोतवाली थानाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा नदेसर चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा को सिंधोरा थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। पुलिस स्थापना बोर्ड की संस्तुति पर हुए इस तबादले को रिक्ति के सापेक्ष बताया गया है।