Varanasi : Mumbai से आये प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध मौत से हड़कंप
रविवार दो भाइयों संग पहुंचा था गांव
मृतक के साथ दोनों भाइयों का लिया जाएगा सैंपल
Varanasi : खेमापुर गांव में सोमवार की सुबह 42 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रतिनिधि के अनुसार मृतक व्यक्ति रविवार की अपने दो भाइयों संग मुंबई से गांव लौटा था। तीनों भाइयों को गांव में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। बीती देर रात वह बीमार होनी की बात कह के घर चला गया और सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
पता चलने पर जंसा थाना प्रभारी और जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पाल पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। थाना प्रभारी राम आशीष ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी जो जांच करके लौट गई। सैंपलिंग टीम को भी सूचित किया गया है। उनके आने के बाद मृतक के साथ उसके दोनों भाइयों का सैंपल लिया जाएगा। जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।।
ग्राम प्रधान मीरा देवी ने बताया कि वह अपने दो अन्य भाइयों के साथ मुंबई से चलकर पहले बलरामपुर पहुंचा था। उसके बाद तीनो भाई वहां से रविवार को हरहुआ स्थित गोकुलधाम पहुंचे। जहां पर तीनों की थर्मल स्कैनिंग व जांच पड़ताल होने के बाद उन लोगों को घर के लिए भेजा गया था। तीनो भाई 15 मई को मुंबई से श्रमिक ट्रेन से बलरामपुर पहुंचे। उसके बाद तीनों भाई रोडवेज बस से वाराणसी जिले के हरहुआ स्थित गोकुलधाम पहुंचे, जहां जांच पड़ताल की गई। थाना प्रभारी राम आशीष ने बताया कि मृतक के पूरी हिस्ट्री कलेक्ट करने के बाद अन्य दोनों भाइयों की सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।