#Varanasi : SDM से विवाद के बाद पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी, दर्जनभर बवालियों के खिलाफ FIR
#Varanasi : हमीरापुर गांव में बुधवार को राशन वितरित किए जाने की शिकायत सुनने पहुंचे पिंडरा एसडीएम मनिकण्डन से विवाद के बाद मामला बिगड़ गया। तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाते वक्त तकरीबन 40 से 50 की संख्या में जुटे लोगों ने पुलिस की गाड़ी घेर लिया। पत्थरबाजी शुरू कर दिया। हिरासत में लिये गये तीनों लोगों को छुड़ाने के लिए पुलिसवालों से झड़प करने लगे। एसडीएम के बताने पर पर फोर्स पहुंची। पत्थरबाजी करने वाले बवाली भाग निकले। इस प्रकरण में दर्जनभर लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कायम हुआ है।

घेर लिया पुलिस की गाड़ी
दरअसल, एसडीएम से बुधवार को गांव के एक युवक ने राशन वितरण में धांधली को लेकर शिकायत की। एसडीएम के साथ थाने की पीआरवी वैन (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) से सिपाही पहुंचे। वह शिकायत सुन रहे थे कि इसी बीच एक पक्ष के लोग रोजगार, रसोई गैस सिलेंडर, मनरेगा मजदूरों के एक हजार रुपये खाते में न आने सहित अन्य मुद्दों को उठाने लगे। एसडीएम ने अन्य समस्याओं को बाद में देखने की बात कही। कहा, इस समय सिर्फ राशन वितरण की समस्या सुलझाने दें। कुछ लोगों ने बहस कर लिया। एसडीएम से अभद्रता पर सिपाहियों ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्हें लेकर पीआरवी वैन गांव से कुछ दूर नहर के पास पहुंची ही थी कि लोगों ने गाड़ी घेर लिया।
… और फोर्स पहुंची
पुलिसवालों से झड़प कर ली। पत्थरबाजी शुरू कर दिया। गांव में मौजूद एसडीएम के बताने पर फोर्स मौके पर पहुंची तो बवाल करने वाले भाग निकले। पुलिस ने गांव में सर्च अभियान शुरू किया। कोई हत्थे नहीं चढ़ा। सूचना मिलते ही सीओ पिंडरा सीओ, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी फूलपुर, बड़ागांव और कपसेठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि महामारी की समस्या के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर हुए बवाल में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त करवाई होगी। जिस भी नंबर से फोन हुआ है, उसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।