Varanasi : खाली प्लाट में युवक का शव मिलने से हड़कम्प, हत्या की आंशका
Varanasi : बजरडीहा लखराव इलाके में रविवार की सुबह एक खाली प्लाट में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भेलुपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का शिनाख्त बजरडीहा निवासी इरशाद (18) के रूप में हुआ।
मृतक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान पाए गए है। जानकारी पाकर मौके पर पहुचे परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक युवक नशे का आदि था और विगत तीन माह से नशे के लत के चलते घर से बाहर रह रहा था। प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि नशेड़ियों के बीच ही किसी तरह के विवाद के बाद इरशाद का मुँह कूचकर हत्या की गई है।
मौके पर पहुंचे इरशाद के भाई ने बताया कि इन दिनों इसका संगत बिगड़ गया था और नशेडियों के साथ घूमता रहता था। घटना स्थल के समीप कफ सिरप की खाली बोतलें पड़ी थी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।