#Varanasi : गेस्ट हाउस में ठहरे विदेशी की मौत से हड़कंप, पुलिस, डॉक्टरों की टीम और फील्ड यूनिट कर रही प्रकरण की तहकीकात

वाराणसी। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों के बीच गुरुवार को बेलारूस (रसिया) निवासी एक विदेशी पर्यटक की गेस्ट हाउस में मौत से हड़कंप मच गया। पुलिस के साथ चिकित्सकों का जांच दल मौके पर पहुंचा। आवश्यक पड़ताल शुरू की गई। शिवाला स्थित एल्विस गेस्ट हाउस में 28 फरवरी से रुके बेलारूस निवासी विदेशी नागरिक की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस और डॉक्टरों की टीम पहुंची।

पुलिस, डॉक्टरों की टीम और फील्ड यूनिट प्रकरण की तहकीकात कर रही है। पर्याप्त सुरक्षा और सतर्कता बरतते हुए टीम ने जांच की। इंस्पेक्टर भेलूपुर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मरने वाले विदेशी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पता चलने पर एसीएम फर्स्ट और सीओ भेलूपुर मौके पर पहुंचे। गेस्ट हाउस कर्मचारियों से पूछताछ की गई है।