Varanasi : सब इंस्पेक्टर को अगवा कर हमला करने के बाद लूटने वाले अभियुक्तों ने बरामद कराया बाइक, पैसा और आईडी कार्ड
Varanasi : ड्यूटी से लौट रहे दरोगा को मारपीट कर रुपए लूटने और अगवा करने के मामले में रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ में बुधवार को लंका पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, पैसा और आईडी कार्ड बरामद करने का दावा किया है। बरामदगी के बाद रिमांड का समय पूरा होने पर पुलिस ने तीनों का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उन्हें जिला जेल में दाखिल करा दिया।
याद होगा, बीते 15 अप्रैल की रात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से ड्यूटी कर वापस लौट रहे कैंट थाने पर तैनात दारोगा आलोक सिंह की बीएचयू पुलिस चौकी के सामने हमलावरों ने पिटाई किया था। दारोगा का अपरहण कर 9 हजार 500 रुपये और आईडी कार्ड छीन लिया था। तीन आरोपियों ने पिछले सप्ताह न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। सीजेएम फर्स्ट के आदेश पर 14 घंटे की न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी प्रशांत यादव, चंद्रशेखर यादव और रितेश सिंह को बुधवार को लंका इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने रिमांड पर लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के निशानदेही पर जिस पल्सर बाइक से दारोगा का अपहरण हुआ था उसे, आईडी और नौ हजार रुपये रमना कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे झाड़ी से बरामद कराया। पांच सौ रुपये लौटू वीर के पास झाड़ी में पॉलिथीन में लपेटकर रखा हुआ बरामद किया गया।
इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि तीनों आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए लौटू वीर और कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे बाइक, पैसा और आईडी कार्ड छुपाया था। तीनों अभियुक्तों के अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी और पंकज सिंह उनके साथ मौजूद थें। देर शाम तीनों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने उन्हें जिला जेल में दाखिल कराया।