कोरोना वायरस से जंग : कहीं जरूरतमंदों की मदद तो कहीं चलाया गया ‘खास सफाई अभियान’

वाराणसी। प्रधानमंत्री के आदर्श गांव डोमरी में भूख से जूझ रहे एक परिवार के लोगों को सूजाबाद चौकी इंचार्ज आशीष मिश्रा ने खाना उपलब्ध कराया। परिवार के मुखिया मजदूरी करते हैं। सभी के भूखे होने की जानकारी मिलने पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उनकी मदद की। हमारे चौबेपुर प्रतिनिधि ने बताया कि चंदौली सांसद और केंद्रीय मंत्री के विद्युत प्रतिनिधि धौरहरा गांव निवासी जय प्रकाश पांडेय ने धौरहरा यूनियन बैंक के मैनेजर शिवशंकर यादव को एक बार फिर 5100 रुपये का चेक देकर अपने खाते से रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा। इससे पहले उन्होंने पीएम रिलीफ फंड में रुपए भेजे थे। उधर, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक और केनरा बैंक अक्था पहाड़ियां में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। इस मसले पर सुरक्षा गार्ड और बैंककर्मी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। हमारे मंडुआडीह प्रतिनिधि ने बताया कि काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के चितईपुर शाखा पर भीड थी। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा था।

ऑपरेशन सहयोग के तहत मदद

रामनगर प्रतिनिधि के मुताबिक आपरेशन सहयोग के तहत चौकी प्रभारी अजय प्रताप सिंह की देख-रेख में पंचवटी, लंका और रामनगर के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच 36वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह, सैन्य सहायक अनिल कुमार, शिविर पाल धर्मेंद्र सिंह, सूबेदार कैलाश नाथ सिंह, मेजर/आरटीसी इंजार्च सुरदिल यादव ने भोजन वितरित किया।

लोहता में चलाया गया सफाई अभियान

दूसरी ओर, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लोहता क्षेत्र में तकरीबन 36 सफाईकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया। महमूदपुर गांव में प्रधान सरवर अंसारी ने गली-गली में सफाई के साथ ब्लिंचिंग पावडर का छिड़काव कराया। लोहता ग्राम प्रधान शबीना इम्तियाज फारूकी ने लोहता, बजरंग नगर, अलावल की तंग गलियों में सेक्रटरी संजय सोनकर के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया।