#Lockdown : पुलिसवालों से बदसलूकी पड़ी भारी, तफरीबाज बुजुर्ग का चालान

वाराणसी। बेसहूपुर गांव निवासी तफरीबाज बुजुर्ग को बीती देर शाम लॉकडाउन का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया। उसे जेल की हवा खानी पड़ी। हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि के मुताबिक जंसा थाने के दरोगा सहिपाल यादव हमराहियों के साथ सोमवार की देर शाम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब वह सिपाहियों संग बेसहूपुर बाजार पहुंचे तो वहां तीन लोग बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। दरोगा ने सभी को लॉकडाउन का हवाला देते हुए घर जाने को कहा, जिसमें से एक वहां से चला गया जबकि दो अन्य लोग पुलिसकर्मियों से उलझ गए।दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। मौके पर और पुलिसकर्मी पहुंचे, इसी बीच उसमें से एक व्यक्ति फरार हो गया जबकि तेज बहादुर यादव नामक बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपी का चालान कर दिया गया।