Varanasi : भावना को ठेस पहुंचाने में मोरारी बापू के खिलाफ तहरीर
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने थाना में दिया शिकायती पत्र
Varanasi : सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के संगठन महासचिव ने मिर्जामुराद थाने में गुजरात (भावनगर) के चित्रकूट धाम ट्रस्ट के कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के वाराणसी जिले के संगठन महासचिव ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों की राष्ट्रीय संस्था हिंदू सनातन धर्म तथा हिंदू धर्म के सवर्णों का हित चिंतन करती है। कथावाचक मोरारी बापू द्वारा गत 4 जून को शक्ति पीठ, मीरजापुर में भगवान कृष्ण व उनके परिवार को ‘शराबी’ और ‘कदाचारी’ बताया गया। जबकि वास्तविकता यह है कि भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में श्रीभगवत गीता जिसे भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों की एक धार्मिक पुस्तक की मान्यता है।इतना ही नहीं, धार्मिक पुस्तक को विभिन्न न्यायालयों में साक्षी को सत्य कथन करने के शपथ के रूप में प्रयोग किया जाता है।कथावाचक की भगवान कृष्ण पर की गई टिप्पड़ी से सवर्ण महासंघ फाउंडेशन काफी मर्माहत हुआ है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुनीलदत्त दुबे ने बताया कि संस्था द्वारा ज्ञापन संबंधित प्रार्थना पत्र दिया गया है। उक्त मामले की जांच करा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।