Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Varanasi : मामूली विवाद पर किशोर की चाकू मारकर हत्या, हमलावर फरार

Varanasi News : वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा में बुधवार की रात मामूली विवाद में युवक ने गांव के ही किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। आनन फानन में किशोर को परिजन वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वारदात के बाद स्थिति भांपते हुए एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने कई थानों का फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया। हमलावर की तलाश जारी है।

बता दें कि फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा गांव में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। गांव के दक्षिणी छोर पर हरिजन बस्ती है जहां बुधवार की रात 8 बजे कई किशोर और युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान अचानक दो किशोरों आरिफ और मुकेश में विवाद हो गया। मारपीट होने लगी तो आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद आरिफ (18) घर से चाकू लेकर आया और मुकेश पुत्र मिठाई लाल के पेट में घोंप दिया। चाकू लगते ही मुकेश चीखते हुए गिर पड़ा और आसपास के लोग जुट गए। वारदात के बाद हमलावर भाग निकला।

वहीं गंभीर अवस्था में परिजन उसे काजीसराय के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान रात में किशोर ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद गांव में आक्रोश नजर आया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। एसीपी प्रतीक कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत समेत कई थानों का फोर्स गांव में पहुंच गया। मृतक मुकेश कुमार का पिता मिठाईलाल मजदूरी करता है और उसी से परिवार का जीवन यापन करता है। मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था और वर्तमान में भवानीपुर इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

You cannot copy content of this page