Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Varanasi : नहाने गए किशोर की पोखरे में डूबकर मौत

पिंडरा बड़ागांव थाना क्षेत्र के बेदी गांव में सोमवार को पोखरे में नहाने गये एक पन्द्रह वर्षीय किशोर की पानी में  डूबने से मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिन में लगभग दो बजे बेदी निवासी पन्द्रह वर्षीय राजू सरोज नामक किशोर घर से कुछ दूर स्थित पोखरे में नहाने के लिए गया कुछ देर बाद ग्रामीणों ने पोखरे उतराया हुआ शव देखकर शोर मचाना शुरु किया तो उक्त किशोर के परिजन भी वहां पहुंच गये।

जब शव को बाहर निकाला गया तो शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में लोग उसे लेकर नजदीक के अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पिता की दो संतानों मे बड़ा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

You cannot copy content of this page