Crime Varanasi 

Varanasi : खेत में मिली युवक की लाश, रोड पर खड़ी थी बाइक

Varanasi : मंगारी गांव में मंगलवार की सुबह रोड के किनारे 35 वर्षीय युवक की लाश मिली। पहुंची पुलिस को युवक की बाइक भी मिली है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के श्रीकंठ पुर (दुबे का पुरा) गांव निवासी संजय कुमार सरोज सोमवार की सुबह अपनी चचेरी बहन जानकी देवी के घर बड़ागांव थाना क्षेत्र के निहालापुर गांव गया था।

शाम को वह अपने बहनोई श्याम बहादुर सरोज से मुलाकात कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। मंगलवार की सुबह उसकी लाश मिली। उसकी बाइक मंगारी गांव के पास मुख्य मार्ग के पास खड़ी थी। बाइक से तकरीबन दो सौ मीटर दूर उसकी खेत में पड़ी थी। पता चलने पर एसपी देहात मार्तंड प्रताप सिंह, सीओ पिंडरा और प्रभारी निरीक्षक फूलपुर सनवर अली मौके पर पहुंचे।

You cannot copy content of this page