उत्तर प्रदेश धर्म-कर्म 

Covid-19 : Corona virus को हराने के लिए काशी में ‘विशेष अनुष्ठान’, दो दशक बाद बाबू महाराज ने की मां गंगा की ‘खास आरती’

वाराणसी। कोरोना वायरस (Corona virus) ने पृथ्वीवासियों को अपने खौफ से भयभीत कर रखा है। शिव की नगरी काशी भी इससे इतर नहीं है। काशी में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीज मिले हैं। आलम यह है कि सभी देव स्थान सहित नित्य होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी पर्यटकों सहित श्रद्धालुओं के आवाजाही पर रोक है। गंगोत्री सेवा समिति द्वारा गुरुवार को वैश्विक महामारी पर विजय हासिल करने के लिए विशेष आरती आयोजित की गई।

काशी में गंगा आरती के सूत्रधार और दशाश्वमेध घाट पर नित्य आरती संपादित कराने वाले पंडित किशोरी रमण दुबे ‘बाबू महाराज’ ने दो दशक बाद माता गंगा से अनुनय हेतु स्वयं गंगा आरती की। गंगा आरती से पहले गंगा मइया का विधि पूर्वक षोड्षोपचार पूजन के बाद विशेष पूजन संपन्न करने के साथ गंगा के जल प्रवाह में असंख्य दीप भी प्रवाहित की गयी। आज की गंगा आरती विश्व पर आये इस संकट से निजात के साथ विश्व शांति के लिए समर्पित थी।

You cannot copy content of this page