कोरोना से जंग : डीरेकाकर्मियों ने भी बढ़ाया मदद के लिए हाथ, PM Relief Fund में दिया एक माह का वेतन

वाराणसी। प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद करने के लिए डीरेका कर्मचारियों ने भी हाथ बढ़ाया है। प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी की अपील पर डीरेका कर्मचारियों ने अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है। डीरेका के कर्मचारियों ने मार्च माह के वेतन से 30,19,219 (तीस लाख उन्नीस हजार दो सौ उन्नीस) रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है। जिसमे आलोक प्रताप सिंह ने 25000 एवं उमेश कुमार और शैलेश कुमार दुबे ने 10000 रुपये का दान दिया।

याद होगा, डीरेका में कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन भी हुआ है, लिहाजा परिसर का पीएम मोदी से काफी करीबी संबंध भी है। वहीं, डीएलडब्यू मेंस यूनियन के महामंत्री ने बताया कि संकट की घड़ी में डीरेका परिवार देश के साथ हर मोर्चे पर खड़ा है। आगे भी हमेशा साथ रहेगा।