Lockdown 03 : Varanasi में मदद करने वालों की बढ़ती जा रही फेहरिस्त
Varanasi : लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद करने वालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। रामनगर में नारायण द्विवेदी डंडा और कृपा शंकर यादव ने 251 जरूरतमंदों को 123 दिन तक लगातार भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। मलहिया टोला के रहने वाले श्याम गुप्ता पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के साथ जरूरतमंदों तक खुद खाना बनाकर पहुंचा रहे हैं।
शांति के लिए प्रार्थना
उधर, बुद्ध पूर्णिमा पर सारनाथ में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को शांति मिलने के लिए प्रार्थना की गई। महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहायक महासचिव मेधांनकर द्वारा मूलगंध कुटी बिहार में स्थापित भगवान बुद्ध की पद्मासन मुद्रा में स्थित प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की गई। जरूरतमंदों को ड्राई राशन दिया गया।
राशन दिया
हमारे मिर्जामुराद प्रतिनिधि ने बताया कि भाजपा के सुरेंद्र कुमार बिंद, सुरेंद्र कुमार भारती, अनिल पांडेय, भानु प्रताप बिंद, मिथुन कुमार बिंद, डॉ. भाई लाल राजभर और सत्येंद्र सिंह ने राशन लोगों को दिया। वहीं, ओम प्रकाश गौतम की अगुआई में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई।
पहुंचाई गई रोजमर्रा की चीजें
तीसरे चरण के लॉकडाउन में गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप मिश्रा की अगुआई में हरी सब्जियां वितरित की गईं। भिटारी, शिवदासपुर और चांदपुर में कई परिवार के बीच राहत सामग्री पहुंचाई गई। लोगों की मदद करने वालों में बाबू विश्वकर्मा, गोविंदा पांडेय, मनीष सिंह, स्वामी श्रीवास्तव, विरु, गोलू, अजय, संदीप, विशाल, दीपक आदि लोग शामिल हैं।
90 जरूरतमंदों की मदद
हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि ने बताया कि अनमोल सेवा समिति के संस्थापक अरविंद चक्रवाल की अगुआई में बृजेश राजभर, प्रीतेश राजभर, राजन यादव और रामआसरे प्रजापति की मदद से सुसुवाहीं में तकरीबन 90 जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन उपलब्ध कराया गया।