इंद्रेश और ऋषभ पर लगा गुंडा एक्ट : इन मामलों में पहले से कायम है मुकदमा
Varanasi : सिंधौरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो युवकों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।
SO वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि इंद्रेश चौहान पुत्र स्व. बीरबल चौहान निवासी ग्राम बढ़ौना और ऋषभ वर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी महगांव पर उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम से संबंधित कार्रवाई की गई है।
इंद्रेश पर छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट, मारपीट और ऋषभ पर रेप, छेड़खानी पॉक्सो एक्ट और मारपीट का मुकदमा कायम था।
