#Varanasi : पुलिस टीम पर हमला कर छीनी गई टीयर गैस गन बरामद, दो गिरफ्तार
वाराणसी। मुसहर बस्ती में शनिवार को फूलपुर पुलिस पर हमला कर छीनी गई टीयर गैस गन सोमवार को बरामद कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीयर गैस गन मड़हे से बरामद हुई है। दोनों का चालान कर दिया गया है। याद होगा, विवाद में हुए मारपीट के बाद तफ्तीश करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ था। ईंट और लाठी से लैस हमलावर पुलिस टीम पर टूट पड़े थे। हमले में इंस्पेक्टर सनवर अली, सिपाही आनंद सिंह और रास्ता दिखाने गए गांव के विपिन सिंह गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। हमलावरों ने दो बाइक और जीप क्षतिग्रस्त करने के साथ बाइक और टीयर गैस गन छीन लिया था। पुलिस ने बाइक उसी रात बरामद कर ली थी। टीयर गैस गन की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही थी। गिरफ्त में आये मुन्नू और राजकुमार से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर डिंगुर मुसहर के मड़हे में रखे सरसों के बोझ के बीच से टीयर गन बरामद हुई। अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।