Varanasi 

Corona virus : जरूरतमंदों का दे रहे साथ, खाने के पैकेट पहुंच रहे हाथों-हाथ

वाराणसी। जरूरतमंदों की मदद के लिए शासनिक-प्रशासनिक अफसरों के साथ कई मठ-मंदिर, सामाजिक संस्थाओं के साथ समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाया है। राशन, भोजन, सब्जी सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं आवश्यकमंद लोगों के घर तक पहुंई जा रही हैं। बुधवार को अन्नपूर्णा मठ मंदिर द्वारा महंत रामेश्वरपुरी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न जगहों प 700 भोजन के पैकेट वितरित किए गए। हमारे रामनगर प्रतिनिधि ने बताया कि व्यवसाय विकास महासभा के अध्यक्ष तपेश्वर चौधरी के नेतृत्व में संदीप श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता आदि ने पंचवटी स्थित मुसहर बस्ती में खाने का पैकेट बांटा।

चौबेपुर प्रतिनिधि ने बताया कि सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की ओर से रजवारी रेलवे स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग से जाने वाले पैदल यात्रियों को सूखे खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए गए। सामान उपलब्ध कराने वालों में सूरज पाण्डेय, प्रदीप सिंह आदि शामिल थें। कृष्ण सुदामा संस्थान के निदेशक डॉ. विजय यादव की अगुआई में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। आर्यावर्त फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को राशन, जन सहयोग उन्नति मंच कैथी द्वारा मॉस्क वितरण के साथ-साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रमोद यादव, रवि, जहीर निषाद, जीतेंद्र भरद्वाज आदि ने लोगों तक सामान पहुंचाया। समाजसेवी शिवम यादव के नेतृत्व में युवकों के एक समूह द्वारा टोल प्लाजा पर ठहरे यात्रियों को जलपान की व्यवस्था कराई गई। लोगों की मदद करने वालों में महेश, सूर्यप्रकाश, अजीत, बिमलेश, सर्वेश, पिंटू, महेश ,चंद्रदेव यादव आदि का विशेष सहयोग था।

हमारे मिर्जामुराद प्रतिनिधि के मुताबिक बनवासी बस्तियों में सागर डिवाईन हेल्थ सेंटर के द्वारा भोजन वितरण कराया गया। अन्नू पटेल, अजय पटेल, चंद्र प्रकाश पटेल ने लोगों की मदद की। मंडुआडीह प्रतिनिधि के बताया कि रेलवे स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार पर भूखे बैठे लोगों को खाने के दंपत्ति द्वारा फल वितरित किया गया। सिंधी समाज के युवा वर्ग द्वारा अन्नपूर्णा (भोजन वितरण) का काम किया गया। सिंधी समाज रोज 1400 खाने के पैकेट वितरित करा रहा है। इस राम में सुरेंद्र लालवानी, कमलेश छुगानी, जय लालवानी, शंकर विशनानी, धर्मेंद्र सेहता, सुनील त्रिलोकी रूपानी की खास भागीदारी है।

रामनगर 36वीं पीएसी के उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएच दो हाइवे पर लखनऊ, मध्यप्रदेश, गोरखपुर, दिल्ली, महाराष्ट्र से आए जरूरतमंदों को लंच पैकेट और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वाहिनी के सहायक अनिल कुमार, सहायक शिविर पाल सुरदिल यादव, सूबेदार मेजर कैलाश नाथ यादव कदम से कदम मिलाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। हरहुआ प्रतिनिधि ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ब्लॉक के गोकुलपुर ग्राम सभा में वनवासी बस्तियों में राशन वितरित किया। चौकी इंचार्ज अनुराग मिश्रा, जिला कार्यसमिती सदस्य अजय मिश्रा, मुकेश सिंह राजा, अभिषेक पांडेय, रामाश्रय सिंह आदि लोग जरूरतमंदों के बीच लगातार भोजन पहुंचा रहे हैं। दूसरी तरफ, कछवारोड मंडी में लगी भीड़ को पुलिस द्वारा समझाबुझा कर घरों की ओर भेजा गया। रामनगर राशन की दुकान पर अधिशासी अधिकारी, कस्बा इंचार्ज अजय प्रताप सिंह, सफाई इंचार्ज संजय पाल के द्वारा निर्धारित मूल्य पर राशन देने के साथ लॉकडाउन का पालन करने के संबंध में बताया गया।

You cannot copy content of this page