Varanasi Top News : चोरी से बेच रहा था शराब, पुलिस को देखते ही हाथ से उड़े तोते, भाग निकले खरीददार, सेल्समैन गिरफ्तार
Varanasi : सिसवां गांव के पास नहर पुलिया के नजदीक से corona गाइडलाइन का उलंघन करते हुए अंग्रेजी शराब बेच रहे सेल्समैन को बड़ागांव पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने सेल्समैन सहित एक अज्ञात के खिलाफ उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया है।
थाना प्रभारी मुरलीधर के मुताबिक, दरोगा केपी यादव सिपाहियों के साथ सोमवार की रात फील्ड में मौजूद थे। शराब की दुकान पर सेल्समैन निर्धारित समय के बाद भी शराब बेच रहा था। पुलिस को देखते ही भीड़ भाग खड़ी हुई।
सेल्समैन दुकान के पीछे से निकल कर भागना चाहा तो पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सेल्समैन बबलु यादव चंदौली के धानापुर धरांव गांव का रहने वाला है।