Varanasi : ककरमत्ता में अवैध ईंट मंडी पहुंची यातायात पुलिस, तीन ट्रैक्टर ट्रलियां सीज
Varanasi News : ककरमत्ता ओवरब्रिज के नीचे काफी समय से अवैध रूप से लग रही ईंट मंडी के खिलाफ यातायात पुलिस ने रविवार को कार्रवाई की। इस दौरान कई चालक ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रलियां लेकर भाग निकले। जबकि दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस पुलिस लाईन ले गई और उन्हें सीज कर दिया।
ककरमत्ता ओवरब्रिज के नीचे अर्से से ईंट मंडी लगती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस और स्थानीय दबंगों की मिलीभगत से मंडी लगती रही है। इस मंडी के कारण अक्सर यातायात जाम रहता है और दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। लोगों की शिकायतों के बाद भी पुलिस महज औपचारिकता करती रही। रविवार को यातायात विभाग के तीन टीआई और टीसीआई पहुंचे। ईंटें लेकर मंडी में मौजूद चालकों व विक्रेताओं से पूछताछ होने लगी तो खलबली मच गई।
इस दौरान कई चालक ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रलियां लेकर भागने में सफल हो गये। पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रलियों को सीज करने की कार्रवाई की और उन्हें पुलिस लाईन ले गई।