#Varanasi : परेशान महिला Lockdown में जान देने के लिए पहुंची शास्त्रीय पुल, दरोगा को समझते देर न लगी और फिर…
वाराणसी। कलह से परेशान महिला रविवार की देर शाम #Lockdown में जान देने के इरादे से शास्त्री पुल पर पहुंच गई। तैनात लंका थाने के दरोगा रवि कुमार यादव की नजर महिला पर पड़ी। दरोगा ने महिला को रोक लिया।पूछताछ पर पता चला कि जान देने के लिए वह घर से निकली थी। महिला सामने घाट स्थित पटेल नगर कॉलोनी की रहने वाली है। दरोगा ने महिला को समझा-बुझाकर उनके घरवालों से संपर्क किया।