Crime Health Varanasi 

Varanasi : अल्ट्रासाउंड में दिखे थे जुड़वा, एक बच्चा पैदा होने की बात कहने पर बखेड़ा

रामनगर पुलिस कर रही मामले की जांच

सफाई देते हुए डॉक्टर ने कहा निराधार है आरोप

Varanasi : रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित बाईपास पर एक नर्सिंग होम में बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया है। प्रसव के लिए भर्ती महिला के परिजनों के मुताबिक अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पेट में दो बच्चे होने की बात कही गई थी, लेकिन प्रसव में एक ही बच्चे का जन्म दिखाया गया। डॉक्टर की ओर से जवाब न मिलने पर घर के लोगों ने रामनगर थाने में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, मिर्जापुर के जमालपुर घसरौडी निवासी अशोक त्रिपाठी की पत्नी अंकिता त्रिपाठी को कुछ महीने पहले नर्सिंग होम में दिखाया था। वहां महिला चिकित्सक की सलाह पर अंकिता का अल्ट्रासाउंड सुंदरपुर स्थित हॉस्पिटल में कराया गया। जांच रिपोर्ट डॉ. पुष्पा सिंह को दिखाने पर उन्होंने महिला के गर्भ में दो बच्चे होने की बात बतायी।

नौ जून को अंकिता को भर्ती कराया गया। यहां ऑपरेशन से प्रसव की सलाह दी गई। ऑपरेशन के बाद अंकिता ने एक बेटी को जन्म दिया, दूसरे बच्चे के बाबत पूछने पर कुछ नहीं बताया। विवाद बढ़ गया। मामला थाने तक पहुंचा। उधर, अस्पताल के चिकित्सक और प्रसव कराने वाली महिला चिकित्सक के पति डॉ. रामाश्रय सिंह ने बताया कि कभी-कभी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट गलत होती है। आरोप निराधार है।

You cannot copy content of this page