Varanasi : विवाहिता सहित दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान, इन थाना क्षेत्रों का मामला

Varanasi : विवाहिता सहित दो लोगों ने खुदकुशी कर ली। जानकारी मिलने पर घरवालों में कोहराम मच गया। दरअसल, शिवाला में मंगलवार को सुबह गौरंग दास गोस्वामी (58) ने पंखे से लटककर जान दे दी। वह बंगाल के रहने वाले थें। परिवार के साथ बहुत पहले बनारस आये। चार साल से शिवाला में एसके रॉय के मकान में रहते थें। बड़े बेटे सौरभ किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। परिवार में छोटे बेटे गौरव पत्नी अर्चना भी हैं। सौरभ परिवार का देख-रेख करते हैं। मकान में भगवान शंकर का मंदिर है। गौरांग दास रोज की तरह रात को खाना खाकर सोने चले गए। सुबह परिवार के एक सदस्य मकान में स्थित मंदिर में पूजा के लिए गए तो देखा कि गौरांग दास ने शिव मंदिर में बाल्टी के सहारे नायलॉन की रस्सी से पंखे में लटक कर जान दे दी है। सौरभ ने जानकारी पुलिस को दी। भेलूपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

विवाहिता ने लगाई फांसी

हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि ने बताया कि सत्तनपुर गांव निवासिनी मधु मोदनवाल (28) ने फांसी लगाकर जान दे दी। ससुराल के लोग मधु का अंतिम संस्कार करने जा रहे थें कि इस बीच पता चलने पर जंसा पुलिस ने उन्हें रास्ते से रोक लिया। मधु तीन बच्चों की मां थी।जौनपुर के सुरौना मडियाहूं में उसका मायका है। 2012 में उसकी शादी हुई थी। पुलिस पति से पूछताछ कर रही है।