IIT BHU में Lockdown के बीच एकेडमिक बैठक, पूछने पर रजिस्ट्रार ने पेश की सफाई

#Varanasi : कोरोना वायरस (Covid19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में यूनिवर्सिटी, डिग्री कालेज, इंटर कालेज और सभी विद्यालयों को अनिश्चितकालीन बंद किया गया है। शिक्षा की नगरी कही जाने वाली काशी में भी सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसी बीच आईआईटी बीएचयू (IITBHU) में मंगलवार को एकेडमिक सेशन को लेकर एक अर्जेंट बैठक की गयी, जबकि लॉकडाउन में यह महामारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन है।

जारी किए गए निर्देश की कॉपी।

इस बाबत जब आईआईटी बीएचयू (IITBHU) के रजिस्ट्रार एसपी माथुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, बैठक हुई तो थी पर आईआईटी (IIT) को खोलने के लिए नहीं। कहा, मकसद यह था कि सरकार की आज्ञा के बाद जब सब कुछ सुचारू रूप से शुरू होगा तो एकेडमिक सेशन कैसे चलेगा उसपर चर्चा की गई है। आईआईटी बीएचयू (IITBHU) सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के मुताबिक ही खुलेगा।

दरअसल, आईआईटी बीएचयू (IITBHU) के रजिस्ट्रार एसपी माथुर के द्वारा जारी पत्र में 32वीं एकेडमिक एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग 28 अप्रैल यानी मंगलवार को आहूत की गई थी। जारी किए गए लेटर में कमेटी के चेयरमैन सहित सभी मेम्बर्स को सुबह 10 बजे तक एकेडमिक अर्जेंट मीटिंग के लिए बुलाया गया था। इस संबंध में रजिस्ट्रार एसपी माथुर से बात की गई। पूछा गया कि क्या एकेडमिक सत्र आरंभ करने के लिए यह मीटिंग की गई है तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। कहा, जब मिनिस्ट्री का कोई निर्देश आएगा तब आगे फैसला लिया जाएगा। जब उनसे लॉकडाउन में मीटिंग की बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज एकेडमिक सेशन आगे कैसे चलेगा उसके लिए मंत्रणा की गई है वो भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ।