Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Varanasi : यूपी एसटीएफ और नारकोटिक्स टीम ने मारी छापेमारी, पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Varanasi News : यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अंतर राज्यीय सिंथेटिक ड्रग तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने शिवपुर में छापेमारी कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1300 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स, 1 मारुति ब्रेजा कार, 1 स्कूटी,10 मोबाइल फ़ोन, नगद 40,000 /-रुपया, अवैध 32 बोर का पिस्टल, 4 ज़िंदा कारतूस, नौशादर-08 कि0ग्रा0, मिथाइल अमोनियम क्लोराइड -9 डिब्बा, एसिड-80 लीटर, कुछ अन्य अज्ञात केमिकल, टॉयलेट क्लिनर-1 बोतल, कांच का जार- 6, वैक्यूम मशीन-1, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन-1, RAM RQ 121 इलेक्ट्रॉनिक मशीन-1 मिला।

गिरफ्तार ड्रग तस्करों में अबरना थाना सुरियावां जनपद (भदोही)निवासी सुशील उपाध्याय, महमदपुर पट्टी हुलास थाना बरसठी जनपद जौनपुर निवासी प्रमोद यादव, गरीब नवाज नगर कोकरी हागल थाना, एक्टर फिल मुंबई निवासी अकरम चुन्नू खड्डे, एट्रोफ़िल जनपद भदोही निवासी आनन्द तिवारी, पाली थाना बरसठी जनपद जौनपुर निवासी संदीप तिवारी के खिलाफ शुक्रवार को विस्तृत पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की गई।

पूछताछ में पांचों ने बताया कि शिवपुर इंद्रपुरी इन्क्लेव कादीपुर स्थित एक मकान में लैब डालकर कृत्रिम रूप से सिंथेटिक ड्रग तैयार कर हम अपने एजेंटों के माध्यम से मुम्बई अहमदाबाद और बैंगलुर आदि शहरों में बड़ी मात्रा में भेज कर अवैध लाभ कमाते हैं।

You cannot copy content of this page